होमआईसोलेट वाले घरों पर नहीं लगेगा अब कोरोना पॉजीटिव की सूचना का स्टीकर
चिकित्सा और स्वास्थय विभाग ने जारी किए आदेश
Dec 11, 2020, 17:45 IST
प्रशासन की ओर से पोस्टर लगाया जाता था कि उस घर पर कोई आए तो ध्यान रहे
राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थय विभाग ने निर्देश जारी किए है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति घर के बाहर अब मेडिकल टीम या अन्य किसी विभाग की टीम की ओर से कोई पोस्टर या स्टीकर नहीं लगाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक ये आदेश सुप्रीम कोर्ट में एक सिविल पिटिशन दायर हुई थी, जिसमें कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के घरों के बाहर संक्रमित होने के संदर्भ में पोस्टर, पैम्पलेट नहीं लगाए जाएगें। यह पोस्टर इसलिए लगाए जाते थे कि उस व्यक्ति के घर कोई आए तो उसे यह पता रहे है कि इस घर का कोई व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव है रहता। पोस्टर लगाने से आने वाले व्यक्ति सावधान था ।