मुझे मिले हो तुम गज़ल नवम्बर में बाजार में
शहर के उभरते गज़ल गायक एवं द लीला होटल अहमदाबाद में सेल्स डयरेक्टर भूपेन्द्र पंवार की नवीन गज़ल एलबम मुझे मिले हो तुम नवम्बर में बाजार में लाॅन्च किया जाएगा। इस वीडियों एलबम की शूटिंग उदयपुर एवं आस-पास की हरी-भरी वादियों में की जायेगी। गज़ल का लेखन,संगीत एवं आवाज भूपेन्द्र पंवार की ही है। एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि गज़ल गायकी को जीवित रखने के लिये शहर के उभरते गज़ल गायक भूपेन्द्र पंवार प्रयासरत है।
शहर के उभरते गज़ल गायक एवं द लीला होटल अहमदाबाद में सेल्स डयरेक्टर भूपेन्द्र पंवार की नवीन गज़ल एलबम मुझे मिले हो तुम नवम्बर में बाजार में लाॅन्च किया जाएगा।
भूपेन्द्र पंवार ने बताया कि एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस वीडियों एलबम की शूटिंग उदयपुर एवं आस-पास की हरी-भरी वादियों में की जायेगी। गज़ल का लेखन,संगीत एवं आवाज भूपेन्द्र पंवार की ही है। एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि गज़ल गायकी को जीवित रखने के लिये शहर के उभरते गज़ल गायक भूपेन्द्र पंवार प्रयासरत है।
भूपेन्द्र पंवार की प्रथम गज़ल मिलना बाकी है को अब तक 50 हजार से अधिक लोगों ने पसन्द किया है। उन्होेंने कहा कि शहर में फिल्मसिटी की स्थापना होनी ही चाहिये ताकि यहाँ के कालाकारों को एक मंच मिल सके।