मस्तान बाबा दरगाह में सामूहिक इफ्तार का आयोजन
पूर्व केंद्रीय मंत्री सी एम इब्राहिम की जानिब से किया गया आयोजन
Mar 23, 2025, 12:37 IST

उदयपुर 23 मार्च 2025 । शहर के मुल्ला तलाई स्थित वादी ए मस्तान दरगाह मस्तान बाबा में कल 22 मार्च 2025 शनिवार 21 वे रोजे शहादत ए मौला अली की याद में इफ़्तार का आयोजन किया गया।
मस्तान बाबा दरगाह के प्रवक्ता अनीस इक़बाल में बताया कि इफ़्तार का आयोजन मस्तान बाबा ट्रस्ट के चीफ़ ट्रस्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री सी एम इब्राहिम की जानिब से वादी ए मस्तान दरगाह मस्तान बाबा में रखा गया।
इस इफ़्तार के आयोजन में समस्त शहर से बड़ी तादाद में रोजेदारो ने शिरकत की। इफ़्तार के दौरान शहर में अमन ओ अमान, प्यार मोहब्बत, भाईचारे के संदेश को बढ़ावा देने और मस्तान बाबा के सर्व धर्म के लोगो को अपनाने और मोहब्बत बांटने के पैग़ाम को आम करने की दुआ की गई। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी मौजूद रहे।