{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आईआईएम उदयपुर का वार्षिक प्रबंध उत्सव 'सोलॅरिस '19' 9-10 नवम्बर को 

पूर्व कार्यक्रम का उद्देश्य 9 व 10 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक प्रबंध समारोह, सोलॅरिस '19 के विषय में उपस्थित जनो को अवगत कराना है।
 
उत्सव के पूर्व समारोह का आयोजन 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा

उदयपुर 1 नवम्बर 2019  आगामी 9 व 10 नवंबर को भारतीय प्रबंध संस्थान, उदयपुर के वार्षिक प्रबंध उत्सव, सोलॅरिस '19 का आयोजन, सिक्योर मीटर्स  के सहयोग से आयोजिय किया जायेगा। इस उत्सव के पूर्व समारोह का आयोजन 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमे उदयपुर के पांच स्कूलों 180 छात्र व उनके परिजन शामिल होंगे। 

इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी जिनमें वाद-विवाद स्पर्धा, प्रश्नोत्तरी एवं शब्द-विन्यास प्रतियोगिता शामिल है। विभिन्न चरणों के पश्चात् विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीँ सभी उपस्थित लोगो के लिए जलपान की वयवस्था भी की गई है। 

पूर्व कार्यक्रम का उद्देश्य 9 व 10 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक प्रबंध समारोह, सोलॅरिस '19 के विषय में उपस्थित जनो को अवगत कराना है।

आईआईएम उदयपुर द्वारा आयोजित उक्त समारोह 5 वर्ष पहले संस्थापित हुआ था। इस समारोह के माध्यम से संस्थान के छात्रों को जहाँ उद्योग विशेषज्ञों से मिलने और विचार विमर्श करने का अवसर प्रदान करवाना है। वहीँ भारतीय प्रबंध संस्थान, उदयपुर का निरंतर प्रयत्न है अपने छात्रों को औद्योगिकी जीवन के लिए तैयार कर, भावी नेतृत्त्वकर्ता तैयार करना है।