×

आईआईएम उदयपुर ने ऑडेसिटी 22 के ‘थीम रिवील’ कार्यक्रम का किया आयोजन

थीम – “आइलैंड ऑफ ड्रीम्स" की गयी प्रस्तुत

 

उदयपुर स्थित बॉय बैंड 'सुकून' और प्रसिद्ध लोक कला संस्थान, भारतीय लोक कला मंडल द्वारा ओजस्वी प्रस्तुतियां प्रदर्शित

आईआईएम उदयपुर ने 9 अक्टूबर 2021 को अपने बालिचा कैंपस में ऑडेसिटी '22 के थीम को प्रस्तुत करने के लिए सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया (सृजन ऑटोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड) के सहयोग से थीम रिवील कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उदयपुर स्थित बॉय बैंड 'सुकून' और प्रसिद्ध लोक कला संस्थान, भारतीय लोक कला मंडल द्वारा ओजस्वी प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गयी।

प्रस्तुतियों से पहले, समुदाय के मनोरंजन के लिए 'बुल्स आई', 'सेवन-अप  सेवन-डाउन', स्मैश हिट, और मेज़ रनर जैसे दिलचस्प खेलों के बूथ स्थापित किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान, ऑडेसिटी '22 की थीम – “आइलैंड ऑफ ड्रीम्स" को प्रस्तुत करने के लिए दर्शकों को थीम रिवीलिंग वीडियो  दिखाया गया। इसी के साथ थीम का अनुमान लगाने वाली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। ऑडेसिटी का आयोजन आईआईएम उदयपुर (IIM U) में प्रतिवर्ष किया जाता है।

इसका उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक पक्ष को एक अवसर देना और साथ ही उनकी विविध संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।