{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कुल की रस्म के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन

मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते... 

 

उदयपुर 1 अक्टूबर 2022। हर साल की तरह इस साल भी शहर के ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह हजरत इमरत रसूल शाह बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 132वें उर्स का समापन शनिवार को बाद नमाज अस्र रंग-सलातो-सलाम व दुआ के साथ हुआ।

दरगाह कमेटी के मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि हजरत इमरत रसूल शाह बाबा के तीन दिवसीय उर्स के चलते में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दरगाह कमेटी सदर सरवर खान पठान, पूर्व सदर मुहम्मद यूसुफ, सेक्रेटरी शादाब खान, मुबारिक हुसैन, हाजी इक़बाल हुसैन, एडवोकेट तनवीर इकबाल, शब्बीर हुसैन, इमरान खान, मुबीन खान, तौकीर खान, अमजद खान सहित कमेटी के सदस्यों व जायरीनों ने चादर पेश की। जायरीनों के लिए लंगर व तबर्रूक का वितरण किया गया। 

उर्स के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का आगाज प्रातः 9 पर कुरआन ख्वानी के साथ हुआ जिसमें कलामे पाक की तिलावत की गई। दोपहर बाद नमाज जौहर महफिल समां का आयोजन किया गया जिसमें कव्वाल पार्टियों ने नातिया कलाम व सूफियाना कलाम पेश किए। संचालन हाजी मोहम्मद बख्श ने दिया।

दोपहर में महफिले समां का आयोजन - 
  
महफिले समां का आगाज स्थानीय कव्वाल मस्ताना अख़लाक़ सुल्तानपुरी ने तेरा नाम पाक मोइनुद्दीन तू रसूले पाक की शान है..., ऐसी पोशाक मेरे यार ने पहनाई है जिसको देखो वो मेरे यार का शैदाई है... पढा। कव्वाल मुहम्मद असलम साबरी ने ताजदारे हरम हो निगाहे करम..., दिखाकर झलक अब ना कर मुझसे पर्दा मेरी जान सूरत दिखानी पड़ेगी..., मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते... कलाम पढा। कव्वाल नजीर नियाजी ने मुझको निगाहे यार ने मस्ताना कर दिया, ऐसी पिलाई यार ने मस्ताना कर दिया..., बहारों फूल बरसाओ मेरे सरकार आए हैं... पढकर सामाइन की खूब दाद लूटी।

रंग, सलातो सलाम के साथ हुआ उर्स का समापन:

उर्स के अन्त में सभी कव्वाल पार्टियों ने मिलकर हजरत अमीर खुसरों का लिखा हुआ रंग - आज रंग है ऐ मां रंग है री, मेरे इमरत रसूल के घर रंग है... पढा।  कुल की रस्म में कलामे पाक की तिलावत व फातिहा इमाम हाफिज मेहमूदुज्जमा ने पेश की। जायरीनों की सलामती के साथ मुल्क में शांति व भाईचारे के लिए दुआएं की। उसके बाद मौजूद लोगों ने कुल के छींटे लिए और सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर उर्स की मुबारक बाद दी। 

दरगाह कमेटी के सदर सरवर खान पठान ने उर्स की व्यवस्था में विभिन्न विभागों से मिले सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग व मीडिया द्वारा दिये गये कवरेज के लिए धन्यवाद दिया।