बीते 24 घंटो में स्वरूपसागर बाँध पर 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई
जिले में सामान्य वर्षा के दौर के चलते गुरुवार सुबह 8.30 बजे चौबी
जिले में सामान्य वर्षा के दौर के चलते गुरुवार सुबह 8.30 बजे चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक 32 मिमी वर्षा झाड़ोल में दर्ज हुई। बाढ़ नियंत्रण कक्ष (जल संसाधन) से प्राप्त सूचना के अनुसार बीते 24 घंटो की अवधि में उदयपुर, वल्लभनगर व स्वरूपसागर में 11-11 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि सोम पिकअप, सलूम्बर व उदयसागर में 2-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई वहीँ डाया, जयसमंद व खेरवाडा में 3-3 मिमी, गोगुन्दा में 15 मिमी, केजड़, ऋषभदेव में 5-5 मिमी, ओगणा में 30 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई, मदार, नाई में 4-4 मिमी, बावलवाड़ा में 6 मिमी तथा कोटड़ा में 7 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
ओगणा में भरी वर्षा के चलते 16 सेमी की आवक से ओगणा जलाशय में 16 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। शेष जलाशयों का जलस्तर स्थिर रहा।