हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन
हिन्दुस्तान जिंक अपने संयंत्र के आसपास सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य प्रभावी रूप से करता रहा है। इसी क्रम में देबारी स्मेल्टर के आस-पास के समुदाय के कल्याण एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेड़ता गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन सासंद सीपी जोशी एवं मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सरपंच खेमसिंह देवड़ा, विद्यालय प्रधानाचार्य नारायणलाल जोशी उपस्थित थे। इस विद्यालय में हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् कक्षा 9 से 12वी तक के विद्यार्थियों को अतिरिक्त विषय अध्यापक एवं शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध काराई जा रही है।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, आजीविका, महिला सशक्तीकरण हेतु विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिंक स्मेल्टर देबारी की सीएसआर टीम उपस्थित थी। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पिछले वर्ष मेड़ता में आरओ प्लांट स्थापित किया गया जिससे 700 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है।