×

फतहस्कूल में 29 कम्प्यूटर के साथ कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन 27 को

श्रीमती सरला सिंघवी चेरिटेबल सोसायटी

 

उदयपुर 25 सितंबर 2021। स्थानीय फतहस्कूल विद्यालय में श्रीमती सरला सिंघवी चेरिटेबल सोसायटी उदयपुर द्वारा पुनः स्थापित की जाने वाली कम्प्यूटर लेब का उदघाटन 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे किया जायेगा।

संस्था प्रधान चेतन पानेरी ने बताया कि सरल ब्लड बैंक के संस्थापक एंव मानद सचिव श्याम एस. सिंघवी द्वारा संस्था द्वारा चलाये जा रहे सरल एज्युकेयर प्रकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में आधुनिक सुसज्जित कम्प्यूटर लेब उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस लैब में कक्ष के फर्नीचर, पीओपी, बिजली फिटिंग, दो एयर कन्डीश्नर, 29 नये कम्प्यूटर सेट नेटवर्किंग के साथ कम्प्यूटर प्रयोगशाला को 11 लाख रूपयें की लागत से क्रियाशील कर विद्यालय को विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उपलब्ध करवाया है।

पानेरी ने बताया कि इससे पूर्व में भी सोसायटी द्वारा विद्यालय को आर.ओ. वाटर कुलर सहित लगभग दो लाख रू का व्यय कर जल मन्दिर तैयार कर मेंन्टेनेंस के साथ स्थापित किया है। 

उन्होंने बताया कि लैब का उद्घाटन उदयपुर नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कम्प्यूटर लेब द्वारा विद्यार्थी इस डिजिटल युग में कम्प्यूटर शिक्षण से लाभान्वित होंगे और उनके केरियर निर्माण में एक श्रेष्ठ योगदान रहेगा।