×

जैन कोविड होम आइसोलेशन सेवा का शुभारम्भ 

मास्क ही कोविड़ का सबसे बड़ा वैक्सिन : फत्तावत 
 
 
जैन कोविड होम आइसोलेशन कोरोना ग्रस्त रोगियों को राहत दिलाने के लिए कारगर सिद्ध होगा

उदयपुर। वैश्विक महावारी कोविड -19 के रोगियों को राहत दिलाने के लिए जैन क़ोविड होम आइसोलेशन हेल्पलाइन सेवा का शुक्रवार को शुभारम्भ किया है। सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन कोविड होम आइसोलेशन कोरोना ग्रस्त रोगियों को राहत दिलाने के लिए कारगर सिद्ध होगा। 

इस सेवा प्रकल्प के तहत कोविड ग्रस्त रोगियों को हेल्पलाइन के माध्यम से होम आइसोलेशन क़ोविड मरीज़ों और निकट सम्पर्क वाले व्यक्तियों को डॉक्टर द्वारा 10 दिन तक नियमित चिकित्सकीय परामर्श, होम आइसोलेशन किट व चिकित्सीय परामर्श से दवाइयाँ, भोजन व्यवस्था व अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन किट में पल्स ओक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, मास्क 10, एंटीबायोटिक टेबलेट, आइवरमक्टिन टेबलेट, विटामिन सी-व जिंक टेबलेट, पेरासिटामोल टेबलेट, सस्वारीवटी, इकोस्पस्प्रीन एवं भाप केप्सूल दी जाएगी। 

जैन कोविड होम आइसोलेशन हेल्पलाइन सेवा प्रकल्प का शुभारम्भ करते हुए फत्तावत ने बताया कि यह माहमारी दिन के दिन बढ़ती जा रही है ऐसी विकट परिस्थिति में सभी से कटिबद्ध निवेदन है कि हर क्षण, हर समय मास्क लगाकर अपने व सामने वाले का जीवन सुरक्षित रखें। मास्क ही कोविड़ का सबसे बड़ा वैक्सिन है। इस माहमारी से निजात करने के लिए सभी को कोविड-19 नियमों की विधिवत पालना करनी होगी। समाज के प्रत्येक क़ोविड पीडि़त मरीज़ व परिवारजन तक अपनी सेवाएँ पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य होगा। 

इस दौरान महावीर युवा मंच संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा, भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष अभिषेक संचेती, उपाध्यक्ष मनीष गलुंडिया, कोषाध्यक्ष यशवन्त कोठारी, जैन जागृति सेन्टर के सुधीर जैन, हेमेन्द्र मेहता आदि मौजूद थे।