{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भारतीय लोक कला मण्डल मे नाट्य समारोह का शुभारम्भ आज/शनिवार

कलाओ की अन्तराष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल , राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा एवं दी परफोरमर्स संस्था के सहयोग से तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह का शुभारम्भ ‘‘खबसूरत बहू’’ के मंचन से आज होगा।

 

कलाओ की अन्तराष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल , राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा एवं दी परफोरमर्स संस्था के सहयोग से तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह का शुभारम्भ ‘‘खबसूरत बहू’’ के मंचन से आज होगा।

संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन सामर एवं मानद सचिव, रियाज तहसीन ने बताया की भारतीय लोक कला मण्डल में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा एवं दी परफोरमर्स संस्था के सहयोग से तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा। नाट्य समारोह के आयोजन में विभिन्न दलो द्वारा प्रस्तुतियाॅ प्रस्तुत कि जायेगी।

सामर ने बताया की 23 सितम्बर को कविराज लईक व प्रबुद्धपाण्डे द्वारा निर्देशित दि परफोरमर्स, उदयपुर के नाटक ‘‘खबसूरत बहू’’ का मंचन होगा । दूसरे दिन 24  सितम्बर को शब्बीर हुसैन द्वारा निर्देशित  अवनी संस्था, जोधपुर  के नाटक ‘‘चरणदास चोर’’ का मंचन होगा एवं 25  सितम्बर को विपिन पुरोहित, कल्पना संगीत एवं थिएटर संस्थान, बिकानेर द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘तेजे रो तेज’’  का मंचन होगा। उन्होने बताया कि प्रतिदिन सायं 7.30 बजे से नाट्य प्रस्तुति होगी व प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।