पेसिफिक इन्स्टीट्यूट में प्रथम वर्ष विधार्थियों का इण्डस्ट्रीयल विजिट सम्पन्न
पेसिफिक पी.जी.डी.एम. प्रथम वर्ष छात्रों का एक दिवसीय इण्डस्ट्रीयल विजिट छात्रों के वेस्टर्न ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी के विजिट द्धारा सम्पन्न हुआ।
पेसिफिक पी.जी.डी.एम. प्रथम वर्ष छात्रों का एक दिवसीय इण्डस्ट्रीयल विजिट छात्रों के वेस्टर्न ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी के विजिट द्धारा सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी डॉ योगेश जैन के अनुसार वेस्टर्न ड्रग्स लिमिटेड, फार्मा क्षेत्र में राजस्थान की एक जानी पहचानी कम्पनी है एवं विगत 25 वर्षो से कम्पनी ने दवा उद्योग के क्षैत्र में विशेष कार्य किया है। प्रबन्धन प्रथम वर्ष छात्रों के द्धारा इस दौरान विभिन्न प्रश्न पूछे गये जिसका निराकरण कम्पनी प्रबंधक अमित लुहार द्धारा किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के डाइरेक्टर्स विक्रम रांका एवं चन्दे्रश डागलिया उपस्थित थे जिन्होने कम्पनी की भावी योजनाओ के बारे में छात्रों को बताया तथा जानकारी दी कि कम्पनी द्धारा उत्पादन की जाने वाली दवाओं का 90 प्रतिशत एक्सपोर्ट होता है। इस इण्डस्ट्रीयल विजिट में समन्वयक आर. पी. श्रीमाली, डॉ योगेश जैन व अरविन्द सिंह पेमावत छात्रों के साथ थे।