×

सूचना केन्द्र को मिली दो सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन

 
शहर के सूचना केन्द्र में मालवीय लोहार समाज नवयुवक मण्डल तथा समाजसेवी व पार्षद नानालाल वया ने एक-एक सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट की।

उदयपुर, 4 जून 2020। कोरोना महामारी के दौरान आमजन की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के सूचना केन्द्र में मालवीय लोहार समाज नवयुवक मण्डल तथा समाजसेवी व पार्षद नानालाल वया ने एक-एक सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट की। सूचना केन्द्र में आने वाले समय में मीडियाकर्मियों व विद्यार्थियों के आने के दौरान सेनीटाईजेशन को देखते हुए यह व्यवस्था हितकारी रहेगी।  

नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार व नानालाल वया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान नवयुवक मण्डल के सभी सदस्य पूर्ण निष्ठा के साथ निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने एवं बचने के लिए अब सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करना जरूरी होगा। इसके लिए पूरी टीम शहर के विभिन्न कार्यालयों व संस्थाओं में जहां जनभागीदारी अधिक रहती है, वहां इस तरह की सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट कर रही है।

इस अवसर पर सूचना केन्द्र उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रतापसिंह राठौड़, सहायक लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मणसिंह, कनिष्ठ सहायक वीरालाल बुनकर, विनय दवे, सुनील व्यास, नवयुवक मण्डल के महासचिव प्रेमचंद लोहार, गणेश लोहार, लोकेश लोहार, नितेश लोहार मौजूद रहे।

यहां भी भेंट की मशीने

गुरुवार को नवयुवक मण्डल की ओर से शहर के सेटेलाइट हॉस्पीटल सेक्टर 6, उपखण्ड कार्यालय एवं सीएचसी बड़गांव, सीएचसी वल्लभनगर, पुलिस थाना वल्लभनगर, पीएचसी डबोक में वहीं पार्षद वया द्वारा कलेक्ट्रेट, कोर्ट आदि स्थानों पर सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीनें भेंट की गई हैं।