कैन्सर जागरुकता दिवस पर दी जानकारी
महाराणा भूपाल चिकित्सालय में शुक्रवार को कैन्सर जागरुकता दिवस पर रोगियों तथा परिचारकों को कैन्सर के संबंध में जानकारी दी गई।
Nov 7, 2014, 20:06 IST
महाराणा भूपाल चिकित्सालय में शुक्रवार को कैन्सर जागरुकता दिवस पर रोगियों तथा परिचारकों को कैन्सर के संबंध में जानकारी दी गई।
पी.एस.एम. विभाग के डॉ. गोपाल बुनकर ने कैन्सर के विभिन्न कारणों में तम्बाकू को मुख्य कारण बताया। तम्बाकू के सेवन से मुख एवं आहार तथा श्वसन तंत्र का कैन्सर होता है।
रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. नरेन्द्र राठौड ने रोगियों को कैन्सर के समुचित उपचार हेतु प्रेरित किया एवं रोगियों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।