रोजगार शिविर में 88 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
एक दिवसीय कैम्प्स प्लेसमेंट शिविर
Jun 24, 2025, 19:01 IST
उदयपुर 24 जून 2025 । उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, उदयपुर की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय कैम्प्स प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया गया।
उपनिदेशक ने बताया कि शिविर में लगभग 295 आशार्थियों ने भाग लिया। एड्रोईट जॅाब्स इंटरनेशल उदयपुर द्वारा 60 आशार्थिर्यों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया । एनिमल एड चेरिटेबल ट्रस्ट बडी उदयपुर द्वारा 28 आशार्थियों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया ।