×

घायल तेंदुए को किया रेस्क्यू 

वली की भागल, ग्राम पंचायत पानेर के पास में एक घायल तेंदुआ सड़क पर आ गया था 
 
सड़क पर आने के बाद वो सड़क के किनारे बैठ गया था, जिसके कारण रोड से आवाजाही रोकनी पड़ी और उसको ट्रेंकुलाइज करना पड़ा।  
 

उदयपुर 7 जुलाई 2020। जिले के वली की भागल, ग्राम पंचायत पानेर के पास में एक घायल तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइज कर रेस्क्यू किया गया। 

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर और तेंदुआ संरक्षण के लिए काम कर रहे पदम सिंह राठौड़ ने बताया की वली की भागल, ग्राम पंचायत पानेर के  रेन्जर मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने तेंदुए के घायल होने की दी। सूचना पर उदयपुर फारेस्ट रेस्क्यू टीम के शूटर द्वारका प्रसाद, जितेन्द्र देवड़ा, शेलेंद्र सिंह, महेश रेस्क्यू के लिए रवाना हुए। साथ ही वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर और तेंदुआ संरक्षण के लिए काम कर रहे पदम सिंह राठौड़ भी पहुँचे। 

पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि तेंदुआ नर है और उनके आगे के पैर में चोट लगी हुई थी जिसके कारण चल नही पा रहा था और भूखा भी था। सड़क पर आने के बाद वो सड़क के किनारे बैठ गया था, जिसके कारण रोड से आवाजाही रोकनी पड़ी और उसको ट्रेंकुलाइज करना पड़ा।  

इस अवसर पर नाका प्रभारी चतुर्भुज, वन रक्षक सुरेश कुमार, भारत सिंह ,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।