{"vars":{"id": "74416:2859"}}

इनरव्हील वार्षिक सम्मेलन “मंजरी-2013” 26 जनवरी से

इनरव्हील जिला 305 का वार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन ‘मंजरी-2013’ का आयोजन आगामी 26 एंव 27 जनवरी को मोहनलाल सुखाडिया युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा।

 

इनरव्हील जिला 305 का वार्षिक दो दिवसीय सम्मेलन ‘मंजरी-2013’ का आयोजन आगामी 26 एंव 27 जनवरी को मोहनलाल सुखाडिया युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कॉन्फ्रेंस चेयरमेन शिला तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिमानी शिवपुरी व समारोह की अध्यक्षता इनरव्हील जिला चेयरमेन किरण पोद्दार करेंगी।

इस समारोह में गुजरात, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान की करीबन 800 महिलाएं हिस्सा लेंगी। तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर इनरव्हील वार्षिक कलेंडर व बुलेटिन का विमोचन किया जायेगा तथा डॉक्युमेंट्री “विज्ञान का चमत्कार एवं मातृत्व का उपहार” दिखाई जाएगी।