×

पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया योजनान्तर्गत 45000 रुपए का चैक भेंट

5 छात्राओं को तथा उनकी शिक्षा सामग्री पुस्तकों के लिए 45000 रुपए की राशि का चैक किया भेंट 

 

क्लब द्वारा 3 छात्राओं की फीस के लिए 15000 रूपयें दिये गये

उदयपुर। पढ़ेगा इंडिया,तो बढ़ेगा इंडिया योजना के तहत इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा कन्या शिक्षा योजना में 45000 रूपयें की राशि दी गई।
 

इनरव्हील क्लब उदयपुर की अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने बताया कि राजस्थान महिला विद्यालय, महिला विद्यालय, आरएमवी कॉमर्स कॉलेज की 5 छात्राओं को तथा उनकी शिक्षा सामग्री पुस्तकों के लिए 45000 रुपए की राशि का चैक भेंट किया गया।

इस कार्यक्रम की प्रायोजिका श्रीमती इंदिरा मुर्डिया ने दो छात्राओं की फीस व बुक बैंक की पुस्तकों के लिए 30000 रूपयें तथा क्लब द्वारा 3 छात्राओं की फीस के लिए 15000 रूपयें दिये गये।

आरएमवी की दिव्य प्रभा नागर ने सभी मेंबर्स का स्वागत किया। आरएमवी के नितिन हिंगड़ ने आरएमवी कॉलेज व विद्यालय तथा समस्त शाखाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा शीला तलेसरा, पुष्पा कोठारी ,बेला जैन, दर्शना सिंघवी,सीमा चंपावत, रश्मि पगारिया तथा रचना करणपुरिया उपस्थित थी। आभार ज्ञापन की रस्म रचना करणपुरिया ने दी।