{"vars":{"id": "74416:2859"}}

इनरव्हील उदयपुर ने चित्तौड़ में खोला क्लब

किसी भी क्लब के लिये वह क्षण गौरव की बात होती है जब वह क्लब किसी भी स्थान पर नया क्लब खोल कर उस क्लब का संरक्षक बनता है। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने चित्तौड़गढ़ में इनरव्हील क्लब का आज गठन किया।

 

किसी भी क्लब के लिये वह क्षण गौरव की बात होती है जब वह क्लब किसी भी स्थान पर नया क्लब खोल कर उस क्लब का संरक्षक बनता है। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने चित्तौड़गढ़ में इनरव्हील क्लब का आज गठन किया।

उदयपुर क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि नये गठित क्लब में कुल 18 महिला सदस्य बनाए गए है। जिसमें अध्यक्ष अनिता दमीरवासिया,उपाध्यक्ष रश्मि जैन,सचिव श्रीमती महक जिनानी, सह सचिव श्रीमती कपिला धोका, कोषाध्यक्ष मीना चैधरी की नवगठित कार्यकारिणी बनायी है। इस अवसर पर उदयपुर क्लब से देविका सिंघवी, रीटा महाजन, पुष्पा सेठ मौजूद थी