इनरव्हील क्लब को मिलें 28 अवार्ड व ट्राॅफी
उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने वर्ष 2019-20 के दौरान सेवा के हर क्षेत्र में कार्य करने एवं महिलाओं का नया क्लब खोलने पर इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरपर्सन रचना सांघी ने इनरव्हील क्लब उदयपुर को बेस्ट क्लब, बेस्ट प्रेसीडेन्ट सहित 28 अवार्ड से सम्मानित करते हुए एक ट्राॅफी प्रदान की। उन्होंने बताया कि गत सत्र का प्रान्त का यह प्रथम क्लब रहा जिसे सर्वाधिक 28 अवार्ड प्राप्त हुए।
क्लब को बेस्ट प्रेसीडेन्ट का पुरूस्कार रेखा भाणावत, बेस्ट सचिव सुन्दरी छतवानी, डायनेमिक ट्रेजरार सुरजीत छाबड़ा, बुलेटिन संपादक पुष्पा सेठ, एक्टिव आईएसओ आशा खथुरिया, कान्ता जोधावत, अरूणा जावरीया, सावित्री टाया, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा कोठारी, शीला तलेसरा सहित इनरव्हील टीम को 28 अवार्ड प्रदान किये।
इस अवसर पर क्लब को न्यू जनरेशन के लिये इनरव्हील क्लब दिवास को खोले जाने पर विशेष पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर रचना सांघी ने कहा कि रेखा भाणावत द्वारा इस वर्ष किये गये सेवा कार्यो से नये सत्र की अध्यक्ष के लिये इसे पार पाना एक चुनौती होगा।