{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आयड़ के समानान्तर प्रस्तावित पुलिया का किया निरीक्षण

आयड़ पुलिया के समानान्तर प्रस्तावित 110 मीटर लम्बाई 10 मीटर चौड़ाई की पुलिया का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

 

महापौर महोदय श्री चन्दरसिंह कोठारी, आयुक्त श्री सिद्धार्थ सिहाग, निर्माण समिति अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी, अधीक्षण अभियन्ता श्री अरूण व्यास, अधिशाषी अभियन्ता श्री मुकेश पुजारी एवं श्री मनीष अरोड़ा, सहायक अभियन्ता श्री सत्यनारायण शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता श्री अवैस मोहम्मद द्वारा वर्तमान में स्थित आयड़ पुलिया के समानान्तर प्रस्तावित 110 मीटर लम्बाई 10 मीटर चौड़ाई की पुलिया का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

अधीक्षण अभियन्ता द्वारा लेकसिटी मॉल से आयड़ की ओर जाने वाली सड़क तक बनने वाली नई पुलिया की ड्राईगं, डिजाईन, एलाईन्मेन्ट की जानकारी दी गई एवं पुलिया पर लगभग 01.80 करोड़ व्यय होने की जानकारी दी। श्री सिंघवी ने जानकारी दी की वर्तमान में बने धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखते हुए नई पुलिया का निर्माण किया जायेगा तथा नई पुलिया बनने से जल का प्रवाह पूर्व की तरह ही सुचारू रहेगा।

समानान्तर पुलिया बनने से एक पुलिया का उपयोग जाने के हेतु एवं दूसरी पुलिया का उपयोग यातायात के आने हेतु उपयोगी रहेगी, जिससे यातायात के आवागमन में सुगमता रहेगी जिस पर सभी ने अपनी सैद्धान्तिक सहमति व्यक्त की एवं महापौर श्री चन्दर सिंह कोठारी ने शीध्र ही सक्षम स्वीकृति लेकर टेण्डर प्रक्रिया करने के निर्देश अभियन्ताओं को दिये।