अन्तरविद्यालयी शतरंज महाकुंभ कल से
स्थानीय विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, ऋषभदेव की मेजबानी में ‘‘अन्तर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता’’ कल दिनांक 27 जुलाई शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित होगी।
स्थानीय विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय, ऋषभदेव की मेजबानी में ‘‘अन्तर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता’’ कल दिनांक 27 जुलाई शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित होगी।
विद्यालय की प्राचार्या नीता पुरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 29 विद्यालयों के 206 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को रहने, भोजन इत्यादि व अन्य आवश्यक सुविधाएँ विद्यालय परिवार द्वारा प्रदान की जाएगी साथ ही आवागमन की सुविधा भी विद्यालय द्वारा दी जा रही है। इस प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति द्वारा सात चक्रों में कराई जाएगी। प्रतिभागियों को तीन वर्गों में बाँटा गया है जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा, द्वितीय वर्ग कक्षा और तृतीय वर्ग कक्षा हैं।
प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विद्यालय व सभी वर्गों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे। साथ ही शेष प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएँगे।
प्रतियोगिता में रिषि सालवी, निलेश कुमावत, योगेश हिंगड, वात्सल्य यादव सहनिर्णायक की भूमिका अदा करेंगे। यह जानकारी विद्यालय प्राचार्य नीता पुरी ने दी।