×

अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा देंगे प्रशिक्षण

उदयपुर 26 अप्रैल 2019 चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर प्रशिक्षण शिविर 10 मई से हाॅटल ब्ल्युबेल, 100 फीट रोड़, शोभागपुरा रोड़, स्थित ए.सी. हाॅल में आयोजित होगा। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर मे शहर के इच्छुक खिलाड़ियो के अलावा अन्य जिलो के खिलाड़ी हिस्सा लेंगें।

 

उदयपुर 26 अप्रैल 2019 चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर प्रशिक्षण शिविर 10 मई से हाॅटल ब्ल्युबेल, 100 फीट रोड़, शोभागपुरा रोड़, स्थित ए.सी. हाॅल में आयोजित होगा। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर मे शहर के इच्छुक खिलाड़ियो के अलावा अन्य जिलो के खिलाड़ी हिस्सा लेंगें।

इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ीयों को टी-शर्ट, चेस किट, नोटेशन बुक, प्रमाण-पत्र, साइमल डिसप्ले व एक इन्टर शतरंज प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। यह प्रशिक्षण शिविर 10 से 14 मई तक आयोजित होगा। प्रशिक्षक व सचिव विकास साहू ने बताया कि शहर मे चेस इन लेकसिटी के द्वारा दुसरी बार इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर एवं फीड़े ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। इसमें राजस्थान के अन्य शहरों से भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

नीरज कुमार मिश्रा की उपलब्धिया-

भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में मेम्बर ऑफ़ रजत पदक इण्डियन चेस टीम एशियन टीम चैम्पियनशिप,1983, दिल्ली, सिल्वर पदक एशियन जुनियर चैम्पियनशिप 1985, हांगकांग मेम्बर ऑफ़ सिल्वर मेड़ल जमशेदपुर टीम, एशियन सिटीस रेपिड़, दुबई 1992, नेशनल सबजुनियर चैम्पियनशिप 1981-1982, नेशनल जुनियर चैम्पियनशिप 1984-85, मेम्बर ऑफ़ विनिंग टीम बेंगाल एवं सी.आर.पी.एफ. नेशनल टीम चैम्पियनशिप 1985 और 1987, मेम्बर ऑफ़ विनिंग टीम जमशदपुर नेशनल सिटीस कोची, 1991, रजत पदक नेशनल रेपिड़ 1991, अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर 1991 मे बने और रेटिंग 2405, फीड़े ट्रेनर 2008

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

खिलाड़ियो के प्रशिक्षक के रूप मे – ग्रेंडमास्टर दीपसेन गुप्ता, दिबाशीश दास, शरदुल गागरे, विदित गुजराती, स्वप्निल धोपड़े, अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर स्यम्स मिश्रा, अन्वेष उपाध्याय, उत्कल रंजन साहो, पदमिनी राउत, बीतन बेनर्जी, मेरी एन जोम्स के प्रशिक्षक रह चुके है।