गीतांजली में मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय नर्सिग दिवस

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल व गीतांजली कॉलेज एण्ड़ स्कूल ऑफ़ नर्सिग, उदयपुर में मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय नर्सिग दिवस

 
गीतांजली में मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय नर्सिग दिवस

इस कार्यक्रम द्वारा कोरोना माहामरी में निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवाएं दे रही नर्सेज का मनोबल बढाने का सराहनीय प्रयास किया गया। 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन कोरोना से जुड़े सभी आवश्यक नियमों का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली व अन्य विभागों के एचओडी द्वारा मिलकर कोरोना व अन्य गंभीर रोगियों बीमारियों से झूझ रहे रोगियों, प्रत्येक नर्स व स्वास्थकर्मियों के लिए उनके कुशल स्वास्थ की कामना करते हुए प्रार्थना की गयी। इस कार्यक्रम द्वारा कोरोना माहामरी में निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवाएं दे रही नर्सेज का मनोबल बढाने का सराहनीय प्रयास किया गया। 

और साथ ही गीतांजली कॉलेज एण्ड़ स्कूल ऑफ़ नर्सिग, उदयपुर में आज दिनांक 12 मई 2021 को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर 2021 की थीम नर्स ए वौइस टू लीड: ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थ केयर पर कार्यक्रम का आयोजन कोविड की रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करतें हुऐ किया गया। 

कार्यक्रम में विधार्थियों ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में शिरकत की। विधार्थियों ने चित्रकारी और निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। निबन्ध प्रतियोगिता में अखील खान जी एन एम प्रथम वर्ष एवं चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रियंका विश्वास बी एस सी नर्सिग प्रथम वर्ष विजेता रही। कार्यक्रम में कोरोना सर्वे एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। संस्था के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वरपुरी गोस्वामी, नें फ्यूचर रोल ऑफ़ नर्सेज इन हेल्थ केयर के बारें में विधार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री कुलदीप पाटीदार, कमलेश जोशी, आकाश चावडा दीपक बी वी, यशश्वीनी दीपक, आदि अध्यापक मौजूद थे।