×

गीतांजली में अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस का आयोजन

गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट उदयपुर ने अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस का आयोजन

 

उदयपुर 15 फ़रवरी 2023। गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर ने अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस मनाया। कार्यक्रम की शोभा गीतांजली विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ऍफ़.एस मेहता, एओएमएसआई के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ ए.भगवानदास राय, पैसिफिक डेंटल कॉलेज, उदयपुर के डीन ने बढाई ।उनका स्वागत गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन डॉ निखिल वर्मा ने किया। 

इस अवसर पर न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ उदय भौमिक ने उदयपुर के डेंटल कॉलेजों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को “ट्राईजेमिनल न्यूरेल्जिया” पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इसके अलावा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डॉ शालू बंसल ने एक इंटर कॉलेज क्विज और ई.पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसके विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की नेहा अग्रवाल, निशा कलाल, संस्कार गुप्ता और प्रेरणा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और टीम पैसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। (आस्था गुप्ता, सज्जाद अहमद, कुमकुम राठौर, दिव्यानी गुप्ता, श्वेता शर्मा, सुरभि माहेश्वरी) ई.पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल माथुर और आकृति अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और डॉ टी के निहारिका, डॉ निशाल खत्री ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

कॉलेज ने मैक्सिलोफेशियल चोटों को रोकने के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के बारे में जागरूकता अभियान में पर्चे भी बांटे थे। कॉलेज ने 12 फरवरी 2023 को एओएमएसआई राजस्थान स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित मैराथन में भी भाग लिया था।