डॉ. रमेश पटेल को फ्रांस में आयोजित वर्कशॉप “मिनिमलिस्ट टी.एफ- टावी” का आमंत्रण

गीतांजली के कार्डियोलॉजिस्ट है डॉ रमेश पटेल 
 
डॉ. रमेश पटेल को फ्रांस में आयोजित वर्कशॉप “मिनिमलिस्ट टी.एफ- टावी” का आमंत्रण
इस वर्कशॉप के डायरेक्टर डॉ. एलिन क्रिबर रहे जो कि फ्रेंच इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं एवं इनके द्वारा ही इंसान शरीर में प्रथम बार टावी पद्धति द्वारा वॉल प्रत्यारोपित किया था। 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पटेल को फ्रांस में आयोजित वर्कशॉप “मिनिमलिस्ट टी.एफ- टावी” में आमंत्रित किया गया इसके अंतर्गत टावी की बारीक जटिलताओ एवं आसान तकनीकों के बारे में बताया गया।

इस वर्कशॉप के डायरेक्टर डॉ. एलिन क्रिबर रहे जो कि फ्रेंच इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं एवं इनके द्वारा ही इंसान शरीर में प्रथम बार टावी पद्धति द्वारा वॉल प्रत्यारोपित किया था। 

जैसा की ज्ञात है टावी पद्धति में पांव की नस से ह्रदय के खराब वाल्व की जगह नए वाल्व को प्रत्यारोपित किया जाता है तथा मरीजों को जटिल ऑपरेशन से बचाया जाता है। डॉ. रमेश पटेल द्वारा संभाग का पहला टावी ऑपरेशन किया था एवं आज इस पद्धति से बहुत से मरीज़ लाभान्वित हो रहे हैं।