इरफ़ान पठान आज उदयपुर में
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाडी इरफान पठान बुधवार को उदयपुर आएंगे वे यहां शहर के सहेलीनगर स्थित ए.एल.पेपर हाउस के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ करेंगे। पठान के साथ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ भी मौजूद रहेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाडी इरफान पठान बुधवार को उदयपुर आएंगे वे यहां शहर के सहेलीनगर स्थित ए.एल.पेपर हाउस के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ करेंगे। पठान के साथ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ भी मौजूद रहेंगे
एएल पेपर हाउस के जावेद कागजी ने बताया कि शहरवासियों और देशी विदेशी पर्यटकों को हेण्डीक्राफ्ट्स पेपर से निर्मित डायरियां, फोटो फ्रेम, एंटीक बहियां, शॉपिंग बैग, बेग बॉक्सेज, गिफ्ट, व्रेप रॉल, क्राफ्ट्स किड्स, पेपर लेम्प, क्रिसमस स्टार नोटबुक, लेदर जर्नल, फोटो फ्रेम, स्टेशनरी प्रोडक्ट्सबॉक्स और शादी पार्टियों और अन्य समारोह में दिए जाने वाले हैण्डमेड पेपर से निर्मित उपहारों सहित करीब 100 तरह के उत्पाद इस शोरूम में मिल सकेंगे। इस तरह का यह पूरे देश में पहला आउटलेट होगा । उन्होंने बताया की यह राजस्थान की प्रतिष्ठित हाथ से कागज का निर्माण करने वाली कंपनी है और विश्व के अनेक देशों में इनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को निर्यात किया जाता है