लगा अक्षय कुमार ही आए हैं सेलिब्रेशन मॉल में
सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित डेजलिंग दीवाली में रविवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के डुप्लीकेट कलाकार की फुल धमाल प्रस्तुतियों से ऐसा लगा कि वास्तव में अक्षयकुमार ही मॉल में आ गए हों।
The post
सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित डेजलिंग दीवाली में रविवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के डुप्लीकेट कलाकार की फुल धमाल प्रस्तुतियों से ऐसा लगा कि वास्तव में अक्षयकुमार ही मॉल में आ गए हों।
मूलतः राजस्थान के पाली निवासी विकल्प मेहता ने जैसे ही मंच पर राउडी राठौर का ‘‘बोस, चिंता ता ता’’ पेश किया, वहां मौजूद हर झूमने लगा या सुर में सुर मिलाने लगा। इसके बाद डुप्लीकेट मेहता ने ‘‘ विरे दी वेडिंग, ‘‘पार्टी ऑल नाइट और ‘‘मैं एल्कोहोलिक’’ सहित विभिन्न गीतों पर दर्शकों की वाह-वाही लूटी।
प्रस्तुतियों के दौरान उन्होंने अक्षयकुमार की आवाज में डॉयलाग सुनाए तथा स्थानीय बच्चों के साथ भी प्रस्तुति देकर दिल जीत लिया। कार्यक्रम के आखिर में डुप्लीकेट ने मिमिक्री और कॉमेडी से दिवाली को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं रखी।
मॉल प्रबंधन ने बताया कि दीवाली पर प्रतिवर्ष की तरह ही मॉल में आकर्षक सजावट की गयी है एवं कई ब्राण्ड स्टोर्स पर विषेष ऑफर्स भी मिल रहे हैं । बच्चों को अपने चहेते दोस्तों स्वीटी और बड्डी से मिलने का मौका भी मिल रहा है । 26 अक्टूबर को राजस्थानी लंगा परफॉर्मेन्स तथा 2 नवम्बर को डान्स की विशेष फॉर्म टेप डान्स देखने का मौका मिलेगा।
मॉल प्रबंधन के अनुसार 31 अक्टूबर तक यहॉंँ से 500 रू. या इससे अधिक की खरीददारी एवं 200 रू. या इससे ज्यादा रकम खान-पान पर व्यय करने पर केपिटा स्टार बोनान्जा ड्रॉ के तहत प्रथम लक्की विजेता को केरल, द्वितीय विजेता को लेह-लद्दाख, तृतीय विजेता को नैनीताल और चतुर्थ विजेता को गोवा ट्यूर जाने का अवसर मिलेगा। इसी तरह अन्य विजेता प्रमुख स्टोर्स से फ्री शॉपिंग का लाभ ले सकेंगे।