जेल प्रहरी पर कथित रूप से मार पीट का आरोप
उदयपुर सेंट्रल जेल में परिचित से मिलने गए दो युवको के साथ जेल प्रहरी का कथित रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी के दवारा शहर के सूरजपोल थाने में लिखित में शिकायत दी गयी है।
दर्ज मामले के अनुसार बताया गया है कि शहर के सविना खेडा निवासी निर्भय सिंह अपने मित्र पुष्कर डांगी के साथ आज सेंट्रल जेल में अपने परिचित से मिलने के लिए गए थे, इस दौरान युवको से जेल प्रहरी के दवारा 1000 रूपये की मांग की गई, पैसे देने से मना करने पर जेल प्रहरी ने दोनों युवको से साथ मारपीट कर दी।
युवको ने सूरजपोल थाने में पहुंचकर लिखित में शिकायत दी। सूरजपोल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर युवको का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कारवाई की जाएगी।