{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जैन समुदाय को भी अल्पसंख्यक के परिलाभ

15 सूत्री समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

 

15 सूत्री समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की 27 जनवरी की अधिसूचना द्वारा मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्घ एवं पारसियों के अलावा जैन समुदाय को भी अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किये जाने के विषय में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों को जानकारी दी।

अति. जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी व सैकण्डरी स्कूलों में अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के आंकडों के विषय में विस्तार से चर्चा की व उन्हें तथा अल्पाय समूह की छात्राओं को दिये जाने वाले ऋण संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित किये जाने के निर्देश दिये। आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य विभागों ने भी इस विषय पर अपने-अपने संस्थानों की स्थिति पर चर्चा की। मो.यासीन पठान ने अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित शिक्षकों की भर्ती की जानकारी मांगी व रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने हेतु जिला कलक्टर को पत्र लिखने के भी निर्देश दिए।

बैठक में डेयरी उपप्रबंधक डॉ.भूपेश भार्गव, जिला उद्योग अधिकारी एम.एल.शर्मा, सर्वशिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बी.के.जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता मेनारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।