{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जैनम – 08: वॉटर प्रूफ डॉम के बीच सज रहे मेले की तैयारियां जोरों पर

बारिश के बीच भी महिलाएं ओर शहरवासी बिना किसी परेशानी के एक ही छत के नीचे 16 से 18 जुलाई तक जैन जागृति सेंटर द्वारा लगने वाले जैनम -08 में अपनी मनपसंद खरीददारी का शौक पूरा कर पाएंगे। सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित इस मेले में बारिश के मौसम में शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ डोम के अंदर पुरा मेला सजाया गया है।

 
बारिश के बीच भी महिलाएं ओर शहरवासी बिना किसी परेशानी के एक ही छत के नीचे 16 से 18 जुलाई तक जैन जागृति सेंटर द्वारा लगने वाले जैनम -08 में अपनी मनपसंद खरीददारी का शौक पूरा कर पाएंगे। सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित इस मेले में बारिश के मौसम में शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ डोम के अंदर पुरा मेला  सजाया गया है।
संयोजिका सुमन लूणदिया ने बताया कि मेले में त्योहारों की विशेष खरीददारी के लिए अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, अजमेर ओर उदयपुर के व्यापारियों द्वारा 70 स्टॉल लगाई गई है, जिसमे बेहतरीन राखियां, होम डेकोर आइटम, सूट्स, कुर्तियां ओर कई वस्तुए उपलब्ध रहेगी।
अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि 15 जुलाई को फील्ड क्लब में  स्टॉल के लिए लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। मेले में रोजाना शाम को विविध रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन  होगा।