×

जिला स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं से निजात पाकर खिले चेहरे

एक छत के नीचे सुदूर गांवों से आए लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान

 

उदयपुर, 16 जून। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिले के सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे परिवादियों के लिए राहत लेकर आई और लोगों की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान हुआ। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला प्रमुख ममता कुंवर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय से एवं एसडीओ, विकास अधिकारी सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक लेवल से वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। सबसे पहले परिवादियों को सुविधाजनक तरीके से बैठा कर क्रमांक आवंटित किए और फिर जिला कलक्टर ने बारी-बारी पीडि़तों को अपने पास बैठा कर समस्याएं सुनी। कलक्टर ने हाथों-हाथ सम्बंधित अधिकारी को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
 

जनसुनवाई में आई विभिन्न प्रकार की समस्याएं
जिला स्तरीय जनसुनवाई में गुरुवार को विभिन्न प्रकार की जनसमस्याएं प्राप्त हुई। कुल 143 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें 14 का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं शेष हेतु संबंधित विभाग को निस्तारण के निर्देश दिए। प्राप्त हुई समस्याओं में प्रमुख रूप से एक्सीडेंट के मामले में मेडिक्लेम का पैसा बैंक खाते में जमा न होने, शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्मिक की तनख्वाह रोकने, मोबाइल टावर लगवाने, अवैध विद्यालय बंद करवाने, नियमन, चारागाह पर अतिक्रमण हटाने एवं पौधारोपण करवाने, रास्ता सम्बन्धी विवाद, घर आने का रास्ता खुलवाने, नगर की मल्टी स्टोर बिल्डिंग में जलदाय विभाग की लाइन से पेयजल सप्लाई शुरू करवाने, जल जीवन मिशन के तहत कार्य करवाने, कृषि कनेक्शन पर विद्युत आपूर्ति सहित अन्य कई प्रकार की समस्याएं आमजन लेकर उपस्थित हुए। कलक्टर ने सभी की समस्याओं को सुना एवं नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कई मामलों में स्वयं मौका-मुआयना करने को आश्वस्त किया वहीं राजस्व रिकार्ड की नकल न देने के मामले में तहसीलदार को पाबंद किया। इसी प्रकार एक पूर्व सरपंच का 5 साल का बकाया मानदेय न देने के प्रकरण में कलक्टर ने विकास अधिकारी को तलब कर तत्काल राशि जारी करने के निर्देश दिये।

 

ये रहे उपस्थित
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा एसडीओ सलोनी खेमका, एडीएम (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजित ऊंचोई, उप वन संरक्षक (उत्तर) डी के तिवारी, स्मार्ट सिटी एसीईओ प्रदीप सांगावत, जिला रसद अधिकारी सी.डी.चारण, सहायक निदेशक लोक सेवाएं दीपक मेहता सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में परिवादी उपस्थित रहे।