{"vars":{"id": "74416:2859"}}

झिलमिल-2013: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे विद्यार्थी

विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट के सांस्कृतिक कार्यक्रम झिलमिल-2013 में आज के कार्यक्रमों का शुभारम्भ गणपति वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, बडगांव प

 

विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट के सांस्कृतिक कार्यक्रम झिलमिल-2013 में आज के कार्यक्रमों का शुभारम्भ गणपति वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, बडगांव पंचायत समिति के पूर्व प्रधान बंशीलाल कुम्हार, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मांगी लाल जोशी, संस्थान निदेशक डॉ. टी.पी शर्मा एवं छात्र संघ अध्यक्ष गौरव प्रजापत थे।

आज आयोजित एकल गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गान एवं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। ऑर्केस्ट्रा की संगीत ध्वनियों पर छात्रों ने अपनी गायन एवं नृत्य क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर छात्रों को उद्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनी डांगी ने कहा कि झिलमिल शब्द ही विद्यार्थियों का जीवन झिलमिल बना देता है। स्वामी विवेकानंद का उदारण देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पथ का अनुकरण करते हुए एवं स्वंय को कर्मठ बनाते हुए छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। मांगी लाल जोशी ने शानदार संस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं कहा कि प्रस्तुत कार्यक्रमों में संस्था और विद्यार्थियों के अच्छे संस्कार दिखाई देते है।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.अंजू जैन ने आज के परिणाम घोषित किये जिसमें एकल गान प्रतियोगिता में मीरा गर्ल्स कॉलेज की शालू वर्मा, वी.भ.रु.ई की प्रीतम, वी.भ.रु.ई की ज्योति पांडिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, समूह गान प्रतियोगिता में वी.भ.रु.ई के प्रीतम एवं समूह, मीरा गर्ल्स कॉलेज की शालू वर्मा एवं समूह, सरिता एवं समूह प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पर रही, एकल नृत्य प्रतियोगिता में गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज की फूल सोनी प्रथम, वी.भ.रु.ई के महेन्द्र गोजा द्वितीय तथा मीरा गर्ल्स की डिंपल अटवाल, सुनील पालीवाल एवं वैशाली मखीजा तृतीय रहे, समूह नृत्य में डिंपल अटवाल एवं समूह, प्रीतम एवं समूह, भाविका एवं वसुंधरा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, विचित्र वेशभूषा में विनोद यादव, प्रवीण यादवप्रथम व द्वितीय रहे।

कल समापन समारोह के दौरान मिस्टर एवं मिस वी.बी.आर.आई प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवं परितोषित वितरण होगा।