हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ ज्वारा विसर्जन
गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में गुरूवार को शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ आयड स्थित गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि शोभायात्रा के आगे बेंड अपनी मधूर स्वरों के साथ माता के भजनों को गाते चल रहे थे उसके पिछे ऊंट गाडी में नौ कन्याओं ने माता जी का रूप धारण कर बेटी बचाओं बेटी पढाओं का आम जन को संदेश देते चल रहा था, उसके पीछे महिलाएं अपने सिर पर ज्वारा लेकर चल रही थी।
गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में गुरूवार को शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ आयड स्थित गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि शोभायात्रा के आगे बेंड अपनी मधूर स्वरों के साथ माता के भजनों को गाते चल रहे थे उसके पिछे ऊंट गाडी में नौ कन्याओं ने माता जी का रूप धारण कर बेटी बचाओं बेटी पढाओं का आम जन को संदेश देते चल रहा था, उसके पीछे महिलाएं अपने सिर पर ज्वारा लेकर चल रही थी।
शोभायात्रा के आगे कालका मित्र मंडल के कार्यकर्ता पूरे रास्ते सफाई करते हुए चलते हुए आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से होती हुई आदर्श नगर, भास्कर काॅलोनी, बेकनी पुलिया होते हुए गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड पर पहुंची जहा विधि विधान के साथ ज्वारा विर्सजन किया गया।
इनका रहा सहयोग:- शोभायात्रा में डाॅ.बंशीवाल क्लिनिक, नवदीव नवयुवक मंडल, द सक्सेस पोईंट, रावत समाज, प्रबल जैन एकता मंच, सिंधी समाज, क्षत्रिय कुमावत समाज, साहू समाज, श्री राम बजरंग सेना, बजरंग सेना मेवाड़, भाजपा राणा प्रताप मंडल, कालकामाता मित्र मंडल, लखारा समाज, सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से पूरे रास्ते फूलों से स्वागत कर भक्तों के लिए प्रसाद, पानी, मिल्करोज, आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक व फलों वितरण किया गया। उक्त जानकारी प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने दी।