{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बस पलटी, छ: घायल

झाडोल से उदयपुर आती एक निजी बस तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, राहगीरों कि सुचना पर नाई पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

 

झाडोल से उदयपुर आती एक निजी बस तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, राहगीरों कि सुचना पर नाई पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

नाई पुलिस ने बताया झाडोल से उदयपुर कि तरफ आ रही यात्रियों से भरी बस चालक कि लापरवाही से तेज चलाने के कारण खेरिया घाटा में पलट गई, बस चालक मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कि सुचना राहगीरों द्वारा मिली जिसपर पुलिस का जाब्ता व एम्बुलेंस ने मौके पर पहुँच घायलों को एम.बी अस्पताल पहुँचाया।

पुलिस ने बताया दुर्घटना में छ: जने जिनमें राखी (25), फतहलाल(45), राजमल(24), नानीबाई (40) व कंकूदेवी(35) को गम्भीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने बस को जब्त कर लापरवाह चालक कि तलाश शुरू कर दी है।