प्रत्याशियों के चयन पश्चात उदयपुर पहुंचे कटारिया
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से पुन: प्रत्याशी बने गुलाबचंद कटारिया आज सुबह रेल से उदयपुर पहुंचे, इस दौरान उनका सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे सूरजपोल स्थित डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी मंडल पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने मुखर्जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से पुन: प्रत्याशी बने गुलाबचंद कटारिया आज सुबह रेल से उदयपुर पहुंचे, इस दौरान उनका सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे सूरजपोल स्थित डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी मंडल पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने मुखर्जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।
कटारिया ने पार्टी कार्यालय में पहुँच कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की। उलेखनीय है कि, कटारिया ने मेवाड़ में टिकिट वितरण को लेकर बैठक में कई बड़े नेताओ के साथ उपस्थिति दर्ज की।
कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के दवारा आम कार्यकर्ता को टिकिट दिया गया है। यदि अब चुनाव में जीत हासिल नहीं होती है, तो आगे कोई भी पार्टी आम कार्यकर्ता को टिकिट नहीं देगी, अब कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे पार्टी का मान बढ़ाये और जीत हासिल करें।
कटारिया ने वल्लभनगर विधान सभा सीट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अब बचे हुए टिकिटों का जिम्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर है, वे ही इस पर फैसला करेंगे।