×

समर्थन मूल्य खरीद में रखें पारदर्शिता, किसानों को नहीं हो परेशानी-गौतम दक

सहकारिता मंत्री ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

 

उदयपुर 2 अप्रैल 2025 । सहकारिता विभाग उदयपुर संभाग में समर्थन मुल्य खरीद एवं सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक की अध्यक्षता में दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक उदयपुर के प्रताप नगर स्थित प्रधान कार्यालय सभागार में हुई।

बैठक के प्रारम्भ में खण्ड की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुन्जन चौबेे ने स्वागत करते हुए बैठक एजेण्डा से अवगत कराया। बैठक में समर्थन मुल्य खरीद पर चर्चा के दौरान मंत्री गौतम दक ने सभी अधिकारियों को पूर्णतः पारदर्षिता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर किसी तरह की समस्या नहीं हो तथा अधिकाधिक किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।

केन्द्रीय सहकारी बैकों की समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री ने प्रबन्ध निदेशकों को अल्पकालीन ऋण के अतिरिक्त दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण पर जोर डालने को कहा। साथ ही साथ बैंक की नई शाखाएं खोलने एवं अमानतों का स्तर बढाने के भी निर्देश दिए। क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट ने संभाग की समितियों की ऑडिट की अद्यतन प्रगति से अवगत करवाया। मंत्री दक ने कहा कि ऑडिट गुणवत्ता पूर्ण हो तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण एवं विषेष ऑडिट का भी प्रावधान किया जाना चाहिए।

बैठक के दौरान संभाग के सभी उप रजिस्ट्रारों को अधिक से अधिक एम पैक्स खोलने एवं अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत चल रहे वादों का समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देष दिए। भूमि विकास बैंक के सचिवों को विभाग द्वारा जारी एकमुष्त समझौता योजना का प्रचार प्रसार करके अवधिपार ऋणों की वसूली करने के निर्देश दिए। सभी भण्डार महाप्रबन्धकों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के मुख्य प्रबन्धकों को अपने कार्यक्षेत्र में नई-नई योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके व्यवसाय बढाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बैठक में उदयपुर संभाग के सभी सहकारी बैकों के प्रबंध निदेशक, जिला इकाईयों के उप रजिस्ट्रार, भूमि विकास बैकों के सचिव, भण्डारों के महाप्रबंधक, विषेष लेखा परीक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में केन्द्रीय सहकारी बैक के प्रबन्ध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।