×

केशवधाम सेवा संस्थान ने खाद्य सामग्री के 51 पैकेट किये वितरित  
 

 

उदयपुर 13 अप्रैल 2020 । तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी महाराज की प्रेरणा से केशवधाम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा कोरोना जैसे महामारी में लोकडाउन से परेशान लोगों को खाद्य सामग्री के 51 पैकेट घर-घर जाकर सम्मानपूर्वक प्रशासन के नियमों की पालना करते हुए वितरित किये गए। वितरित किये गए पैकेट में दाल, चावल, आटा, तेल, शक्कर, चायपत्ती, मसाला इत्यादि खाद्य सामग्री थी। 

सम्पत बापना ने बताया की यह सेवा कार्य संस्थान अध्यक्ष महेश बम्ब, वार्ड 54 पार्षद रुचिका चौधरी, मुकेश सेन, कमलेश बम्ब, राकेश चौधरी, एडवोकेट भुवनेश जोशी इत्यादि द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर णमोकार जाप कर विश्व में आई इस महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई।