खेरवाड़ा विधायक ने ली पीएचईडी अधिकारियों की बैठक

समय पर जलापूर्ति के दिए निर्देश

 
खेरवाड़ा विधायक ने ली पीएचईडी अधिकारियों की बैठक

उदयपुर, 23 सितंबर 2020 । प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व खेरवाड़ा विधायक डाँ दयाराम परमार ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।

डाँ परमार बुधवार को पंचायत समिति खेरवाडा परिसर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक खेरवाडा के शहरी योजना खेरवाड़ा के अन्तर्गत महुदड़ा, फलसिया व बड़ला को गोदावरी बांध से जोडने हेतु स्वीकृत योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशाषी अभियन्ता खण्ड सलूम्बर व सहायक अभियन्ता खेरवाडा को निर्देश दिये कि इस योजना में बंजारिया को भी जोड़ा जाए। उन्होंने खेरवाड़ा कस्बे को हर दिन पानी उपलब्ध करवाने व कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

बैठक में उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा प्रमोद सीरवी, अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक खण्ड सलूम्बर नरेश सिंह, विकास अधिकारी राकेश वर्मा, सहायक अभियन्ता खेरवाडा सीपी सिसोदिया, राजेन्द्र प्रसाद दुबे, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर आदि उपस्थित थे।