×

किरन करेंगी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शिरकत

भूटान की राजधानी थिंपू में 4 से 12 जून तक आयोजित
 

उदयपुर 3 जून 2023 । भूटान की राजधानी थिंपू में 4 से 12 जून तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शहर की कवयित्री व शिक्षाविद किरण बाला ‘किरन’ भाग ले रही हैं। इसके लिए वे रविवार को प्रस्थान करेंगी। 

सम्मेलन की राजस्थान संयोजिका किरन ने बताया कि वह इस सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगी, आलेख प्रस्तुत करेंगी और साथ ही विभिन्न सत्रों का संचालन भी करेंगी। इस दौरान उनके साझा काव्य संकलन "दिशाएं गा उठी है" का लोकार्पण भी होगा। 

इन सम्मेलनों का उद्देश्य वैश्विक बाजार में हिंदी की प्रतिष्ठा को स्थापित करना एवं संयुक्त राष्ट्र की अधिकारिक भाषाओं में हिंदी को सम्मिलित कराना है। किरण पूर्व में भी रूस, ग्रीस, असम एवं राजस्थान में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग ले चुकी है। 

किरण ने पिछले वर्ष ही 15 दिन के अबाध काव्यपाठ में विश्वकीर्तिमान स्थापित करने का प्रमाण-पत्र लंदन यूके से प्राप्त किया है।