जाने किन इलाको मे बंद रहेगी बिजली
पावर कट प्रभावित क्षेत्र:: अहिंसापुरी, न्यू अहिंसापुरी, ब्रिज विहार, फ़्लोरा काम्प्लेक्स, न्यू फ़्लोरा काम्प्लेक्स, आदर्श कॉलोनी, आर के सर्किल, पुंजावती, डागलियों की मगरी, मॉर्डन काम्प्लेक्स, न्यू मॉर्डन काम्प्लेक्स, सेलिब्रेशन मॉल, भुवाणा, चुंगी नाका, आईसीआईसीआई बैंक, देवरो की मगरी, मीरा नगर 'A' ब्लॉक, मीरा नगर 'B' ब्लॉक, महाप्रज्ञ विहार, पाइप फैक्ट्री, शोभागपुरा, काइयों का नोहरा, फोर्टिस हॉस्पिटल, राज विलास, विकास विद्या मंदिर, टेम्पटेशन रेस्टोरेंट, ज्योति नगर, बाबा वाली बाड़ी, काली फैक्ट्री, नाथद्वारा रोड, भुवाणा चौराहा इलाके में कल सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
उदयपुर शहर में कल दिनांक 21 फरवरी को बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के चलते विभिन्न इलाको में सात घंटे तक बत्ती गुल रहेगी। विभाग से मिले जानकारी के अनुसार कल सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक मरम्मत कार्य एवं मेंटेनेंस के चलते निम्नलिखित चयनित इलाको में पावर कट रखा जायेगा।
पावर कट प्रभावित क्षेत्र:: अहिंसापुरी, न्यू अहिंसापुरी, ब्रिज विहार, फ़्लोरा काम्प्लेक्स, न्यू फ़्लोरा काम्प्लेक्स, आदर्श कॉलोनी, आर के सर्किल, पुंजावती, डागलियों की मगरी, मॉर्डन काम्प्लेक्स, न्यू मॉर्डन काम्प्लेक्स, सेलिब्रेशन मॉल, भुवाणा, चुंगी नाका, आईसीआईसीआई बैंक, देवरो की मगरी, मीरा नगर ‘A’ ब्लॉक, मीरा नगर ‘B’ ब्लॉक, महाप्रज्ञ विहार, पाइप फैक्ट्री, शोभागपुरा, काइयों का नोहरा, फोर्टिस हॉस्पिटल, राज विलास, विकास विद्या मंदिर, टेम्पटेशन रेस्टोरेंट, ज्योति नगर, बाबा वाली बाड़ी, काली फैक्ट्री, नाथद्वारा रोड, भुवाणा चौराहा इलाके में कल सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।