'औद्योगिक क्षेत्र के आकडे संग्रहण' विषयक कार्यशाला में ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी
एन.एस.एस.ओ.(एफ.ओ.डी.) भारत सरकार तथा राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारियों की औद्योगिक क्षेत्र के आकडे संग्रहण विषय पर तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सांख्यिकी एंव कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आंकडों के शीघ्र विश्लेषण व प्रकाशन के लिए पिछले वर्ष से वार्षिक औद्योगिक सर्वे के आंकडों को ऑनलाइन वेबपोर्टल पर भरने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया
एन.एस.एस.ओ.(एफ.ओ.डी.) भारत सरकार तथा राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारियों की औद्योगिक क्षेत्र के आकडे संग्रहण विषय पर तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सांख्यिकी एंव कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आंकडों के शीघ्र विश्लेषण व प्रकाशन के लिए पिछले वर्ष से वार्षिक औद्योगिक सर्वे के आंकडों को ऑनलाइन वेबपोर्टल पर भरने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया जिसमें वार्षिक औद्योगिक सर्वे 2012-13 की विवरणियाँ भरी गयी ।
सांख्यिकी उपनिदेशक एस.एस.जा$डावत ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर को राज्य सरकारों द्वारा भी प्रयोग करने तथा एन.एस.एस.ओ. के अधिकारियों को इस सॉफ्टवेयर के नए वर्जन में किए गए परिवर्तन के बारे में बताया गया । वार्षिक औद्योगिक सर्वे की विवरणियों में प्रयुक्त होने वाले एन.पी.सी.एम.एस. कोड पर भी चर्चा की गयी। कार्यशाला के द्वितीय दिवस के सत्र में केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (औ.सा.), कोलकाता के उप महानिदेशक एम.मलिक, निदेशक डॉ.बी.चौधरी, निदेशक, श्री जी. पंजाबी, उप निदेशक श्री.एस. भट्टाचार्य, तथा सहायक निदेशक एस. मजूमदार द्वारा अनुसूची को पोर्टल पर भरने के बारे में बताया गया ।
एन.एस.एस.ओ. (एफ.ओ.डी) उप महानिदेशक, डॉ.बी.बी.सिंह, द्वारा वार्षिक आंैद्योगिक सर्वे के फ्रेम तथा कोरपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक डॉ. पंकज श्रीवास्तव द्वारा वार्षिक आंैद्योगिक सर्वे के सन्दर्भ में कम्पनी अधिनियम के बारे में विस्तार से समझाया गया कार्यशाला में केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अपर महा निदेशक डॉ. जी.सी.मन्ना तथा अपर महानिदेशक, एन.एस.एस.ओ. (एफ.ओ.डी.) श्री.एस.एन.सिंह उपस्थित थे।