×

कृष्णा कल्याण संस्थान ने किया कोरोना योद्धाओ एवं दानदाताओ का सम्मान

 
वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल के दौरान सेवा एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए उदयपुर शहर के कोरोना योद्धाओ एवं दानदाताओ का सम्मान कृष्णा कल्याण संस्थान द्वारा संम्पन्न किया गया

उदयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल के दौरान सेवा एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए उदयपुर शहर के कोरोना योद्धाओ एवं दानदाताओ का सम्मान कृष्णा कल्याण संस्थान द्वारा संम्पन्न किया गया। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष बावजी तेज सिंह जी बांसी, मुख्य अतिथि मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत रामचंद्र जी महाराज, अतिविशिष्ट अतिथि तनवीर सिंह कृष्णावत, विशिष्ट अतिथि संगीता कोठारिया, अलका मुंदडा, ओनार सिंह जी सिसोदिया, कमलेन्द्र सिंह पंवार थे ।

संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. के. गर्ग ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में 51 कोरोना योद्धाओं एवं 11 दानदाताओ का सम्मान किया गया । अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह थाणा ने किया एवं संस्थान की संस्थापिका माया बहन ने संस्था की गतिविधियों को बताते कोरोना संकटकाल में संस्था के मानव सेवार्थ भोजन, दवाइयां, मास्क वितरण, सेनेटाइजर, घर - घर राशन पहुचाने की जानकारी प्रदान करी। पुनीत जन सेवा कार्य के लिए दानदाताओ एवं सजग कोरोना योद्धाओं का ह्रदय से आभार किया । 

सम्मान समारोह संस्थान के संभाग प्रभारी यादवेन्द्र सिंह रालावता के मार्ग दर्शन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह जोलावास एवं धन्यवाद सरक्षक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया ।