{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कुंभलगढ़: जिप्सी ड्राइवर नौशाद अली ने दिखाई ईमानदारी

लौटाया पर्यटक का रुपए से भरा बंडल

 

राजसमंद 24 अक्टूबर 2025। पर्यटन नगरी कुंभलगढ़ से इंसानियत और ईमानदारी की प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहाँ जिप्सी ड्राइवर नौशाद अली ने एक पर्यटक का हजारों रुपए से भरा बंडल लौटाकर सबका दिल जीत लिया।

कुंभलगढ़ सफारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्पेश कुमार असावा ने बताया कि नौशाद महुआ बाग रिसॉर्ट से पर्यटकों को सफारी पर लेकर गए थे। सफारी के दौरान पर्यटक का नकदी से भरा बंडल गाड़ी में गिर गया।

नौशाद जब सफारी खत्म कर घर लौटे और गाड़ी की सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें पैसों का बंडल मिला। उन्होंने बिना देर किए पर्यटक को फोन कर जानकारी दी और पूरी रकम लौटा दी।

पर्यटक प्रवीण भंसाली ने ड्राइवर की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं। वहीं, कुंभलगढ़ सफारी एसोसिएशन ने भी नौशाद की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की।

इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यटन क्षेत्र की छवि को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि राजस्थान की “मेहमान नवाज़ी” और सच्चाई की परंपरा को भी जीवित रखती हैं।