×

झीलें स्वस्थ, स्वच्छ व समृद्ध बने, यह संकल्प हो नववर्ष का

रविवार को आयोजित झील संवाद एवं झील सफाई अभियान

 

उदयपुर 2 जनवरी 2022 । लेकसिटी की झीलें स्वस्थ, स्वच्छ व समृद्ध बने, यह संकल्प नववर्ष 2022 का सर्व संकल्प होना चाहिए। यह आग्रह रविवार को आयोजित झील संवाद मे किया गया। 

डॉ अनिल मेहता ने कहा कि अधिकतम भराव तल, एम डब्लू एल तक की झील, तालाब मूल सीमाओं को पुन : कायम करना होगा। जलग्रहण क्षेत्र मे पहाड़ियों की कटाई पर पूर्ण रोक लगानी होगी। बाँधो (पाल) की सुरक्षा व स्थायित्व पर ध्यान देना होगा। 

तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि झीलों मे सीवरेज व ठोस कचरे का जाना रोकना होगा व महाशीर जैसी मछलियों को पुन: स्थापित करना होगा। नंद किशोर शर्मा ने झीलों मे पेट्रोल डीजल चालित नावों पर पूर्ण रोक व झील के उपर हेलिकोप्टर गमन को प्रतिबंधित करने का सुझाव रखा। 

इस अवसर पर अमरकुण्ड एवं हनुमान घाट पर झीलप्रेमियों ने श्रमदान कर झीलक्षेत्र से पॉलीथिन की कचरे से भरी थैलिया, भारी मात्रा में शराब, पानी की बोतले व पाउच निकाले।

श्रमदान में रमेशचंद्र राजपूत, द्रुपद सिंह चौहान, तेजशंकर पालीवाल, मठ महाराज व नन्द किशोर शर्मा ने भाग लिया।