{"vars":{"id": "74416:2859"}}

चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल

’कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि उसे हराना है’
 
बीइंग मानव द्वारा एक अनूठी पहल

उदयपुर 14 अप्रैल 2020। कोरोना की वजह से जो डर का माहौल आम जनता के बीच फैला है उसे कम करने के लिए बीइंग मानव द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। ’कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि उसे हराना है’ विषयक ड्राईंग कम्पीटीशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल है।

बीईंग मानव के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस प्रतियेागिता केे तहत ’फाइट विथ कोरोना’ के विषय पर बच्चों को अपने घर पर पेंटिंग बनानी होगी, ताकि कोरोना को लेकर सावधानी के साथ ही हम आमजन को अपना सन्देश दे सकें। 

माधवानी ने बताया कि इस गंभीर बीमारी ने समाज में एक डर का माहौल बना दिया है इसी को लेकर एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 9829243207 पर 30 अप्रेल तक अपना एवं ड्राईंग का फोटो वाट्सअप करना है। विजेताओं को बाद में पुरूस्कृत किया जायेगा।