×

कैंसर रोगियों के लिये लावण्या ने किया हेयर डोनेशन

रोटरी क्लब पन्ना द्वारा कैंसर रोगियों के लिये चलाये जा रहे हेयर डोनेशन अभियान
 
9 वर्ष की बालिका ने किये हेयर डोनेट 
 

उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना द्वारा कैंसर रोगियों के लिये चलाये जा रहे हेयर डोनेशन अभियान के तहत आज लावण्या गौतम ने अपने बाल दान किये। रोटरी पन्ना के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान एक साल से चल रहा है और कई उम्र की बालिकाओ व युवतियों ने अपने बाल दान किए हैं लेकिन उनमें से लावण्या मात्र 9 वर्ष की सबसे कम उम्र की बालिका है। इस बच्ची ने बाल दान कर ये साबित कर दिया है कि समाज सेवा करने की कोई उम्र नहीं होती है।

इस अवसर पर रोटरी पन्ना के भानु प्रताप सिंह, अशोक पालीवाल, प्रवीण जोशी, तारिका भानु प्रतापसिंह,  राहुल टांक आदि मौजूद थे।