×

उदयपुर के लवेश व्यास सेकण्ड रनर अप

आर के कास्टिंग के मॉडल लवेश व्यास ने अपेक्स एमआई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर एंड मिस मॉडल ऑफ इंडिया में सेकंड रन अप का खिताब जीता।

 

उदयपुर। आर के कास्टिंग के मॉडल लवेश व्यास ने अपेक्स एमआई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर एंड मिस मॉडल ऑफ इंडिया में सेकंड रन अप का खिताब जीता।

इस प्रतियोगिता में सभी शहर में ऑडिशन के बाद फिनाले में टॉप 20 मॉडल को सलेक्ट किया गया। जिसमें उदयपुर के लवेश व्यास ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई एवं फिनाले में मिस्टर मॉडल ऑफ इंडिया सेकंड रनर अप का खिताब जीता और साथ ही इस उपलब्धि के साथ उन्हें मिस्टर फैशन आइकॉन ऑफ इंडिया 2019 का खिताब भी मिला।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

उदयपुर के लवेश व्यास इससे पहले भी कई मॉडलिंग के शो मैं भाग ले चुके हैं तथा वीडियो सॉन्ग बना चुके हैं। उन्होंने बताया उनका सपना है मॉडलिंग में आगे जाना एवं उदयपुर का नाम रोशन करना।