×

मेकअप इंडस्ट्री में पहचान बना रहे है राजस्थान के लविश भारद्वाज

लविश ने अपने आर्टिस्टिक हुनर से देश के कोने -कोने में अमिट पहचान बनाई हैँ। 

 

देश में जहाँ मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफेशन ट्रेंड में वही राजस्थान भी अब इस दौड़ में पीछे नहीं रहा, राजस्थान के लविश भारद्वाज ने मेकअप इंडस्ट्री में अपनी दम -दार पहचान बनाई है। लविश ने अपने आर्टिस्टिक हुनर से देश के कोने -कोने में अमिट पहचान बनाई हैँ। 

लविश ने बताया की शादियों के सीजन आने से पहले से ही कई राज्यों से उनके पास बुकिंग आ चुकी है। उन्होंने बताया की कोई भी कहीं से बैठ कर इंस्टाग्राम के माध्यम से बुकिंग कर सकता हैँ, और बुकिंग हो जाने पर अपनी टीम के साथ वेन्यू पर सुविधाएं पा सकते हैँ। 

लविश के अनुसार पहले के दौर में पारम्परिक सलून का ट्रेंड था, किन्तु आज के समय में कोविड को ध्यान में रखते हुए सब अपने वेन्यू पर मेकअप की सुविधाएं पा सकते हैँ। और इसी के साथ देश के युवाओ के लिए एक नये प्रोफेशन को लॉकडाउन के बाद पहचान मिली हैँ।