{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शिल्पग्राम रोड पर लेपर्ड बाइक सवार की टक्कर, दोनों घायल 

उदयपुर में लेपर्ड का मूवमेंट

 

उदयपुर 10 फ़रवरी 2025। शहर के आसपास इलाको में अब लेपर्ड दिखने की घटनाएं आम हो चुकी है। रविवार रात शिल्पग्राम के मेवाड़ बैंक्यूट हॉल के समीप ट्रांसफर लगे स्थान से शिल्पग्राम के अंदर से एक लेपर्ड आया और दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा इसी दौरान एक बाइक सवार दूधवाले को सड़क पर अंधेरा व बाइक की गति होने से पैंथर उसे दिखाई नहीं दिया और और वो पैंथर से टकरा गया। 

लेपर्ड से टकराने पर बाइक सवार कुछ दूरी पर नीचे गिर गया और लेपर्ड वहीं सड़क पर घायल होने के बाद लंगड़ाते लंगड़ाते सड़क के दूसरी और चला गया।  गनीमत रही कि घायल लेपर्ड ने बाइक सवार पर हमला नहीं किया।

बाइक सवार घायल होने के बाद कुछ मिनट तक उठ नहीं पाया। इधर, टकराने की तेज आवाज सुन वहां कुछ लोग मदद को दौड़े लेकिन घायल लेपर्ड को देख भयभीत हो वापस भाग गए। कुछ देर बाद हिम्मत कर और लेपर्ड के भाग जाने के बाद लोग दूधवाले बाइक सवार की मदद कर उसे उठाया।